समाचार गढ, श्रीडूंगरगढ़। वर्तमान में शिक्षक के द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट व अन्य मामले लगातार सामने आ रहे है। वर्तमान में शिक्षकों पर आरोप लगते आ रहे है मीड-डे-मील में भ्रष्टाचार, बिना ड्यूटी रजिस्टर में हस्ताक्ष्र कर पेमेंट उठवाने का, अपनी पेंशन बढ़ाने के लिए आंदोलन करने का लेकिन कभी उन पर ये आरोप नहीं लगता ये शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा दे, बच्चों को ईमानदारी व प्यार से पढ़ाने की बजाय उसे डराया, धमकाया व मारपीट की जाती है। आखिर ये शिक्षक ऐसा क्यों कर रहे है क्या उन्हें पढ़ाने की शैली मालूम नहीं है। बीदासर तहसील के सांडवा थानाक्षेत्र के गांव सोनियासर उदय कोणातान बास की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ शिक्षक ने इस कदर मारपीट की जिससे वह एक बार के लिए बेसुद अवस्था में चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 3 में पढ़़ने वाली 8 वर्षीय इस छात्रा को गणित में गुणा-भाग नहीं आने के कारण शिक्षक नेमीचन्द ने छात्रा की इस कदर पिटाई की जिससे छात्रा की पीठ पर निशान बन गए यही नहीं उसके चेहरे पर भी निशान बन गए और बाद में उस छात्रा को बर्फ देकर कहता है कि बर्फ लगा लो। सरकार द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का ये नारा ऐसे कैसे साकार होगा। मामले को लेकर छात्रा के दादा दूलदास कामड़ छात्रा को लेकर मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंचे है और न्याय की मांग कर रहे है। स्कूलों में आये दिन बढ़ रही ऐसी घटनाओं कोे रोकने के लिए कोई ठोस कानून बनाने की जरूरत है।
अज्ञात चोरों ने ठेके से उड़ाए 1.52 लाख रुपए, CCTV फुटेज में कैद
समाचार गढ़, 19 सितंबर। श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर मंगलवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। धीरासर, सरदारशहर निवासी 24 वर्षीय लीलाधर…