
समाचार गढ़, 13 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। चोरों ने टायर पंचर की दुकान को बनाया निशाना। सेरुणा पुलिस थाने के सामने श्रीबालाजी ईमित्र के पास टायर पंचर की दुकान में चोरों ने चोरी की है। रात के 2 बजे के करीब चोरों ने पूर्णाराम पुत्र मेघाराम की दुकान की टायर पंच्चर की दुकान के ताले तोड़े और गल्ले में रखे 700-800 रूपए लेकर गल्ला तोड़कर बाहर फैंक दिया। इस दुकान से 13 नए टायर, 4-5 हवा भरने के पंप चोरी कर ले गए।



इसी दुकान के पास राजेश पुत्र सीताराम स्वामी के ई-मित्र वाली दुकान को भी चोरों ने नही छोड़ा, अज्ञात चारों ने पंचर वाली दुकान से कुशा लेकर ताला तोड़ा अंदर घुसे। इस दुकान में भगवान के मंदिर में रखे स्टील का छोटे गल्ले को तोड़कर करीब 8 हजार रूपए निकाल लिए। यहां दुकान के गल्ले में रूपए नहीं मिलने पर एक जरूरी डॉक्यूमेंट की फाइल व लेपटॉप बैग चोर उठाकर ले गए। चोरों ने दुकान में घुसते ही सीसीटीवी के कैमरों का मुंह दीवार की ओर कर दिया। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को मामला दर्ज करने व चोरों को पकड़ कर सामान बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है व सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इन दोनों चोरियों के बाद ग्रामीणों में रोष हैं।

