
समाचार गढ़, 12 जून 2025।गर्मी और पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे मणकरासर गांव में गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। करीब एक माह से जलापूर्ति ठप होने के चलते ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए और जोरदार नारेबाजी की।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के दोनों ट्यूबवेल की मोटरें खराब हैं और विभाग छोटी मोटरें लगाकर सिर्फ दिखावा कर रहा है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल कुलड़िया, डॉ. विवेक माचरा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने जिला प्रशासन से जल संकट के त्वरित समाधान की मांग की है।