
समाचार गढ़, 30 जून, श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान के तहत रविवार को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक जिले के 1,579 पल्स पोलियो बूथों पर जागरूक माता-पिता अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन की दो बूंद खुराक पिलाने पहुंचें। यहाँ जिले की सभी अस्पतालों, चुनिंदा आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों तथा सार्वजनिक परिसरों पर पोलियो खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई।
श्रीडूंगरगढ़ में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने उप जिला अस्पताल में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान संस्थान प्रभारी डॉ. एस.के. बिहानी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सोनी, चिकित्सक रमाकान्त शर्मा, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने उपस्थित सभी बच्चो को स्वस्थ रहने की शुभकामनाए प्रदान की।

