
समाचार गढ़, 12 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। सरदारशहर रोड़ धीरेदेशर पुरोहितान गांव के पास दो कारों की आपस में हुई भिंडत। इस भिड़त में 6 लोगों की घायल होने की खबर मिल रही है। चार को आपनो गांव सेवा समिति व दो जनों को निजी वाहन से उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर सब इंस्पेक्टर धर्मपाल वर्मा 112 टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। और मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। बताया जा रहा है की एक बोलेरो गाड़ी थी जो श्रीडूंगरगढ़ से सरदारशहर की तरफ जा रही थी जबकि वरना गाड़ी सामने से आ रही थी।
