
समाचार गढ़ | 2 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़। झंवर स्टैंड क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है। घायल की पहचान प्रभु पुत्र पुरखा राम, उम्र 28 वर्ष, जाति मेघवाल, निवासी धनेरू के रूप में हुई है।
