
समाचार गढ़, 14 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव कल गुरुवार को हो रहे थे। चुनाव के बाद हंगामा शुरु हो गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी भंवरलाल दुगड़ व सहयोगी शेखर दुगड़, तेजकरण डागा ने एक वोट खारिज कर दिया था जिसके बाद दोनो उम्मीदवारों को 38-38 वोट मिले। उसके बाद टॉस के माध्यम से मनीष नौलखा को विजय घोषित कर दिया था। जिसके बाद हारे हुए उम्मीदवार संजय पुगलिया के समर्थक गुरूवार रात से मालू भवन के आगे धरने पर बैठे है। और इस परीणाम को खारिज करने और निष्पक्ष चुनाव की मांग कर रहे है।
