
समाचार गढ़, 13 जनवरी 2025। बिंझासर में वीर तेजाजी ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता के 9वें सीजन का रोमांच अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। कल, 14 जनवरी, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल में भोमियाजी क्लब समंदसर और जगदम्बा होटल आडंबर आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में बालाजी क्लब बिंझासर से भिड़ेगी।
क्रिकेट का महासंग्राम
यह प्रतियोगिता खेल प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक तरफ सेमीफाइनल में रोमांच चरम पर होगा, वहीं फाइनल मुकाबले में दर्शकों को जबरदस्त खेल देखने को मिलेगा।
कल का दिन बिंझासर में खेल महाकुंभ जैसा होगा, जहां क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे।
कौन बनाएगा ट्रॉफी पर कब्जा? किस टीम का प्रदर्शन रहेगा शानदार? जानने के लिए बने रहें समाचार गढ़ के साथ।