
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले घोषित ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर कल सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में युवा जुटेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरिराम बाना के नेतृत्व में यह प्रदर्शन होगा, जहां राजनीतिक बाधाओं के खिलाफ युवाओं का आक्रोश मुठ्ठियों में नजर आएगा।
बुधवार को प्रदर्शन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया। हरिराम बाना ने बताया कि बीते दो वर्षों में सड़क हादसों में 100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। यदि समय पर ट्रॉमा सेंटर उपलब्ध होता, तो इनमें से कई जिंदगियां बच सकती थीं।
युवाओं का कहना है कि भामाशाह द्वारा ट्रॉमा सेंटर के लिए सहयोग देने की इच्छा जताने के बाद भी राजनीतिक अड़चनें निर्माण कार्य में बाधा बन रही हैं। यह न केवल क्षेत्रवासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि सत्ता की उदासीनता को भी उजागर करता है।
जन आक्रोश सभा में युवाओं द्वारा चेतावनी दी जाएगी कि यदि ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।