तेरापंथ भवन ऊपरलो में लगेगा 10 दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 24 सितंबर 2023। कस्बे के महाप्रज्ञ जन कल्याण केंद्र तेरापंथ भवन उपरलो में रविवार को भवन पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों के मध्य हुई बैठक में आगामी 3 अक्टूबर से 10 दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाने पर चर्चा हुई। जिसमें शिविर के दौरान भवन एवं भोजन व्यवस्था निशुल्क प्रदान करने पर सहमति प्रधान की गई। भवन के मुख्य ट्रस्टी रिद्धकरण लूणिया ने बताया कि संस्था की ओर से आगामी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक निशुल्क क्षार सूत्र अर्श भगंदर शिविर लगाया जाएगा। जिसमें आयुर्वेदिक पद्धति से रोगियों का उपचार किया जाएगा। बैठक में डॉ. घनश्याम रामावत, अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग बीकानेर,डॉ नंदलाल मीणा उपनिदेशक बीकानेर, डॉ. जितेंद्र सिंह भाटी सहायक निदेशक, डॉ प्रभु दयाल जाट, शिविर प्रभारी, डॉ कुलदीप शर्मा, शिविर समन्वयक, डॉ राजकुमार सिंगारिया, डॉ पवन गोदारा एवं तेरापंथ भवन के कोषाध्यक्ष फुसराज पुगलिया ने भाग लिया।