Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontअणुव्रत समिति के सदस्यों ने की शपथ ग्रहण, रक्तदान शिविर में 134...

अणुव्रत समिति के सदस्यों ने की शपथ ग्रहण, रक्तदान शिविर में 134 जनों ने किया रक्तदान

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, 24 सितम्बर 2023। तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में आज नवगठित अणुव्रत समिति के सदस्यों को अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर ने शपथ ग्रहण करवाई। साध्वी डॉ संपूर्णयशाजी के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुमति पारख ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भीखमचंद पुगलिया ने समिति सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए इसे आंदोलन के रूप में हर घर तक पहुंचाने की बात कही। अविनाश नाहर के आग्रह पर सुशीला देवी पुगलिया ने अणुव्रत समिति के संपोषण सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण कर पांच लाख रूपए का समिति में सहयोग देने की घोषणा की। समिति के मंत्री एडवोकेट रणवीरसिंह खीची ने समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति को गौरवशाली क्षण बताते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मंच पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सुराणा, महामंत्री भीकम सुराणा, सहमंत्री उमेन्द्र गोयल, संगठन मंत्री ड़ा कुसुम लुणियां, राज्य प्रभारी विनोद बच्छावत, पंजाब राज्य प्रभारी राजन जैन, अणुव्रत काव्य धारा राष्ट्रीय संयोजक डा धनपत लूणियां सहित मुख्य वक्ता के रूप में श्यामसुदंर ज्याणी मौजूद रहें। समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व विधायक किशनाराम नाई, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवकुमार स्वामी, रामेश्वरलाल पारीक, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद गिरी गुंसाई, कांग्रेस नेता विमल भाटी, आपणो गांव सेवा समिति के मनोज ड़ागा, नागरिक विकास परिषद के रमेश प्रजापत, सिंधी पंचायत के श्रवणकुमार सिंधी, कैमिस्ट एसोसिएशन के रमेश मूंधड़ा, लीलाधर बोथरा, सत्यनारायण स्वामी सहित अनेक अतिथियों का अणुव्रत दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया गया। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने सभी का आभार जताया। शपथ ग्रहण समारोह में संस्कार इनोवेटिव स्कूल के विद्यार्थियों ने नशे के दुष्परिणाम एवं नशामुक्ति के महत्व को बताने वाली प्रभावी नृत्य-नाटिका प्रस्तूत की। उपस्थित जनसमूह ने प्रस्तुति की सराहना की। यहां समिति की ओर से उपलब्ध करवाए गए नशामुक्ति के शपथ पत्र पर अनेक युवाओं ने हस्ताक्षर कर जीवन में नशा नहीं करने का संकल्प भी लिया।

समाचार-गढ़, 24 सितम्बर 2023। दिवंगत समाजसेवी विजयसिंह पारख की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में आज राष्ट्रीय बेटी दिवस के दिन महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई। तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा भवन में आयोजित शिविर में 160 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन करवाया और 134 का रक्तदान हुआ। रक्त संग्रहण के लिए दो टीमें आई जिसमें से पीबीएम चिकित्सालय रक्तकोष की टीम ने 92 एवं बीकाणा ब्लड बैंक की टीम ने 42 युनिट रक्त संग्रहण किया। आयोजक पारख परिवार द्वारा अणुव्रत समिति सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया। रक्तदान के दौरान भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, कांग्रेस नेता भगवानाराम गोदारा, रालोपा नेता विवेक माचरा, भाजपा नेता लकेश चौधरी आदि भी पहुंचें एवं रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। शिविर में अणुव्रत समिति सदस्य विजयराज सेठिया, सत्यनारायण स्वामी, रणवीरसिंह खीची, अशोक झाबक, अशोक बैद, विक्रम मालू, मनोज गुंसाई, कुंभाराम घिंटाला, विमल भाटी, सुशील सेरड़िया, विजय महर्षि, शुभकरण पारीक सहित तेरापंथ युवक परिषद, नागरिक विकास परिषद व आपणो गांव सेवा समिति आदि सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सेवा व्यवस्थाएं संभाली। पारख परिवार गणपति देवी पारख व अमन, आयुष ने सभी का आभार जताया।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन