संजीवनी हॉस्पीटल में 142 जनों ने लिया निःशुल्क परामर्श
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरकारी अस्पताल के पास हड्डी जोड़ से संबंधित निःशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया। अस्पताल व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने बताया कि निःशुल्क शिविर में 142 जनों ने निःशुल्क परामर्श लिया। शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस शिविर में घुटनों के दर्द, कुल्हे के जोड़ों मं नियमित दर्द, घूटनों में टेढ़ापन, सिढ़िया चढ़ने उतरने में कठिनाई, नियमित दर्द निवारक दवाईयों का सेवन संबंधित समस्याओं का परामर्श दिया दिया गया। वहीं चिरंजीवी लाभार्थियों लिए घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण संबंधित जानकारी जयपुर के सुप्रसिद्ध एमबीबीएस, एमएस. डॉ. राकेश वर्मा ने आये हुए रोगियों को दी।


