अवैध शराब बेचते एक युवक गिरफ्तार
समाचार-गढ़, 22 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ में अवैध शराब बेच रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक को गत रात लखासर रोही में हाईवे किनारे पकड़ा। एएसआई रविन्द्रसिंह ने कार्रवाई की। एएसआई ने बताया कि तेजाराम पुत्र केशुराम ओड निवासी सर्वोदय बस्ती बीकानेर अवैध रूप से शराब बेच रहा था। उसके पास से 48 पव्वे बरामद किए है।