समाचार-गढ़, 22 मई 2023। सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष जनसम्पर्क के लिए भाजपा देहात द्वारा जिला संयोजक व सहसंयोजकों की नियक्तियां की गई हैं। इसमें आईदान पारीक धनेरू, श्रीडूंगरगढ़ को बापेऊ मंडल सहसंयोजक पद नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला संयोजक पद पर शिव स्वामी, सहसंयोजक विक्रम सिंह सतासर, मदनदास स्वामी, नरेंद्र चौहान, राकेश कस्वां व घनश्याम रामावत को बनाया गया है।