जयपुर: सोमवार देर रात आईएएस, आईपीएस और आई एफ एस की तबादला सूची में नए-नए जिलों और संभागों में प्रशासनिक तंत्र को शुरू करके मजबूती देने के लिए अधिकारी इधर-उधर किए गए। इसके तहत जहां जोधपुर और जयपुर ग्रामीण में विशेष फोकस करते हुए कलेक्टर और ओएसडी दोनों लगाए गए हैं तो वहीं कुल नए बने जिलों में से 14 जिलों में उन्हीं अधिकारियों को कलेक्टर या एसपी लगाया गया है जिन्हें पहले वहां ओएसडी या ओएसडी पुलिस बनाया गया था। इसी तरह नए बने संभागों में भी संभागीय आयुक्त और आईजी लगाए गए हैं।
नए बने संभागों में सीकर में जहां संभाग के ओएसडी बनाए गए मोहन लाल यादव को ही संभागीय आयुक्त पद का जिम्मा सौंपा है तो वही बांसवाड़ा और पाली के नए बने संभागों में तबादला करके आईएएस अधिकारी लगाए गए