
समाचार गढ़, 18 जनवरी 2025। बीकानेर के लूणकरणसर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हँसेरा के पास दर्दनाक हादसा हुआ। अर्टिका कार पलटने से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर घायल हैं और 2 को हल्की चोटें आई हैं।
ये सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। प्रथम दृष्टया गाय के अचानक सामने आ जाने से हादसा होने की बात सामने आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।