
समाचार गढ़, 18 जनवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़। धीरदेसर चोटियान गाँव में शराब ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना आज 140वें दिन भी जारी रहा। गाँव के युवा, बुजुर्ग और बच्चे शांति से शराबबंदी की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार उनकी आवाज़ पर अब तक मौन हैं। इस ठंड भरे मौसम में भी ग्रामीण अपनी मांग के प्रति अडिग हैं। आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, रामचंद्र चोटिया, गणेशाराम चोटिया, नोरंगलाल चोटिया, रामूराम चोटिया, रामेश्वरलाल चोटिया, मुन्नीराम चोटिया, बिरबलराम चोटिया, बाबूलाल, तेजाराम बारोटिया, उदाराम नाइ और किशन चोटिया उपस्थित रहे। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को उनकी मांग को गंभीरता से लेना चाहिए और शराब ठेका बंद कर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।