समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अभी अभी हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जयपुर से बीकानेर जा रही एक कार सातलेरा बस स्टैंड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से बीकानेर जा रही कार सातलेरा बस स्टैंड पर एक सांड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सांड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर से कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार चालक के हल्की खरोच आई है।


