
समाचार गढ़। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। इस कार्रवाई में अब तक करीब 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में हो रही है, जहां सुरक्षाबलों को ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन के तहत सुरक्षाबलों की यह एक और बड़ी कार्रवाई है। लगातार जारी ऑपरेशनों से नक्सलियों की कमर तोड़ने की कोशिशें तेज हो गई हैं।