
समाचार गढ़, 9 फरवरी 2025 चित्तौड़गढ़। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चित्तौड़गढ़ दौरे पर हैं, जहां मातृकुंडिया में जाट महासभा का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की पुरानी विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब किसी किसान को देश का सबसे बड़ा अलंकार प्रदान किया गया है।
उन्होंने किसानों को कृषि में सहकारिता विभाग का लाभ लेने की सलाह दी और कहा कि खेती के साथ-साथ डेयरी व्यवसाय को भी बढ़ावा देना चाहिए। लेकिन किसान केवल खेती और दुग्ध उत्पादन तक सीमित न रहें, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ें। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि घर की महिलाओं को भी सशक्त बनाना होगा।
उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारे “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान” को दोहराते हुए कहा कि यह देश की प्रगति का मूल मंत्र है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।