
बीकानेर में साइबर ठग गिरोह पर पुलिस का बड़ा एक्शन — 584 खाते किए फ्रीज़
समाचार गढ़, बीकानेर, 16 जून — साइबर ठग गिरोह पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 584 बैंक खाते फ्रीज़ किए हैं, जिन्हें देशभर की साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर करने में इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस की जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं — अधिकतर खाते उनके असली मालिकों की जानकारी या सहमति के बिना खोले गए थे, या फिर चंद पैसों या लालच में उनके खाते गिरोह ने खरीद लिए थे, जिसका नतीजा अब उनके लिए मुश्किलें लेकर आया है।
साइबर पुलिस ने चार आरोपियों — राहुल सिंह, मनमोहन यादव, नाहिद अली और एक युवती गणपति राजपुरोहित — को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी सिम कार्ड बेचने का काम करता था, जो लोगों की उंगलियों के निशान लेकर उनके नाम पर सिम कार्ड जारी करता था। बाद में वही सिम कार्ड्स संदिग्ध बैंक खातें खोलने या ट्रांजेक्शन्स के लिए गिरोह ने इस्तेमाल किए।
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों के खातों में लगभग 5.5 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जिसका संबंध देशभर की साइबर ठगी की वारदाताें से पाया गया है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने, अनजाने लोगों पर विश्वास न करने, उनके साथ दस्तखत या दस्तावेज साझा न करने की सलाह दी है, साथ ही संदिग्ध हरकत होने पर पुलिस या साइबर क्राइम ब्रांच से तत्काल संपर्क करने का आग्रह किया है।