
राजस्थान पर मौसम का दोहरा वार — 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 23 जिलों में येलो अलर्ट
समाचार गढ़, 16 जून 2025। राजस्थान पर एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि अगले कुछ ही घंटों में गर्जन-तड़ित, अंधड़ और बारिश होने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट दौसा, अलवर, भरतपुर, बूंदी और कोटा जिलों सहित उनके आस-पास के क्षेत्रों पर किया गया है। यहाँ मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा। इस दौरान हवाओं की गति 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।
वहीं येलो अलर्ट जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, पाली, अजमेर, जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जालौर, नागौर, भीलवाड़ा, झालावाड़, बारां और सवाईमाधोपुर जिलों पर किया गया है। यहाँ हल्की बारिश, गर्जन, बिजली गिरने और साथ ही सतही हवाओं की गति 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, सुरक्षित स्थान पर रहने और जरूरत होने पर घर या शेल्टर का सहारा लेने की सलाह दी है।