Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontदेव आह्वान एवं एवं मंत्रोचार के साथ भाजपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन,...

देव आह्वान एवं एवं मंत्रोचार के साथ भाजपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन, भाजपा प्रत्याशी सारस्वत 2 नवंबर को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल

Samachargarh AD
Samachargarh AD


समाचार-गढ़, 30 अक्टूबर 2023। भाजपा श्रीडूंगरगढ़ प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने देव आव्हान के साथ पूजा अर्चना कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ताराचंद सारस्वत ने कहा की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सर्वोपरि जनता जर्नादन का उत्साह चरम है कार्यक्रम में उनकी हजारों की संख्या में मौजूदगी राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का बिगुल है। भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने 2 नवंबर को समर्थको के साथ नामांकन दाखिल करने की घोषणा करते हुए कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार जन आकांक्षाओं पर विफल रही है, युवा शक्ति अब करवट ले रही है, श्रीडूंगरगढ़ को भय तथा भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे। राजस्थान को वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस नहीं बल्कि जनता से किये हर वादे को पूरा करने वाली भाजपा सरकार चाहिये, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के गांव-ढाणी में किसान, आमजन और भाजपा कार्यकर्ताओं की आंखों में राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ गुस्सा इस बात की गवाही दे रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
इस अवसर पर शोभाचंद आसोपा, रामगोपाल सुथार,शिव स्वामी,नवरतन घिंटाला, कुंभाराम सिद्ध, किसनाराम गोदारा, नितिन नाई, बजरंगलाल सारस्वत, धुड़ाराम डेलू,विनोद गिरी गुंसाई, रामनिवास महिया, मोहन कुलडिया, शेरसिंह मोरखाना, नेमीचंद सारस्वत, राजू शर्मा बेरासर, ,मोमासर सरपंच जुगराज संचेती, पूर्व सरपंच जेठाराम भाम्भू, जिला परिषद सदस्य सुभाष कामलिया,मांगीलाल गोदारा, बापेऊ अध्यक्ष गिरधारी गोदारा, शहर अध्यक्ष महावीर प्रजापत, देहात अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर,पूर्व सरपंच दयानन्द सारण,धर्मास सरपंच पवन पारीक,सत्यनारायण तावनिया, ठुकरियासर पूर्व सरपंच गोपालनाथ सिद्ध, पूर्व सरपंच ओम नाई, पूर्व सरपंच श्रवण मेघवाल,पूर्व सरपंच पोमाराम नायक, पूर्व सरपंच रिड़ी किशन नाथ बलिहारा, पोकरनाथ सिद्ध, छगन्नाथ पंवार,पदमनाथ बलिहारा,नोरंगनाथ सिद्ध, विश्वनाथ सिद्ध लिखमादेसर, नत्थानाथ सिद्ध,मुरलीनाथ सिद्ध पूनरासर,महावीर व्यास बिग्गा,उपसरपंच हंसराज मेघवाल,लक्ष्मीनारायण सेवग, गोरधन शर्मा,ब्रजलाल तावनियां, पूर्व सरपंच बाबूलाल शर्मा शेरुणा,पूर्व सरपंच तोलाराम ज्यानी, सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ सिंह झंझेऊ,सुमेरसिंह गोपालसर, भाजपा देहात महिला जिलाध्यक्ष कुसुम सारस्वत, रेखा भादानी,मांगीलाल राजपुरोहित,पूर्व अध्यक्ष गंगाधर शर्मा,पूर्व अध्यक्ष बजरंग सोनी, सुरेश सिंह राजपुरोहित आडसर, रामचंद्र लखारा, जीतू सिंह पंवार, बरजांगसर से नरपत सिंह,रणजीत सिंह रामचंद्र नाथ,भंवरनाथ सिद्ध, सांवतसर रामनिवास बिश्नोई,शुभकरण बिश्नोई ,साधासर से कानीराम तर्ड, बुधरनाथ सिद्ध,लूणाराम तरड़ साधासर,भंवर सिंह कुचोर आथूनी,भीखसिंह मेऊसर, बाड़ेला से मूलाराम मेघवाल,मूलाराम सारण, राजेडु गोपाल गरुआ,श्रवण शर्मा सरपंच,नाथाराम जाट,राजेन्द्र राजपुरोहित,मदन मेघवाल, सूरजाराम महिया, मदन नाई,रामकरण गोदारा कल्याणसर, नरेन्द्र सिंह मोरखाना,सिंधु से देवकिशन कुम्हार, रनजीत सिंह,देवीलाल बिश्नोई, किरतासर से भादरसिंह, बिदासरिया गंगाराम जाट, उतमामदेसर नरेन्द्र सारण,श्रवण बाना,बजरंग प्रजापत,धनराज सोनी,लक्ष्मण सिंह धीरदेसर, सुनिल तावनियां,ओमप्रकाश प्रजापत, धर्मास जिनक दास स्वामी,पप्पू नाई, पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, रोशन छीम्पा,उस्मान खन्ना,रमेश मूंधड़ा, रामाकिशन दर्जी, संजय शर्मा,नारायण कलाणी, हेमनाथ जाखड़, विनोद राठी,मांगीलाल राठी, शिवप्रसाद तावणियाँ,पेमाराम सांसी, सहित क्षेत्र के अनेक भाजपा नेता और हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन