समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। पहलवान और राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल रहे रामचंद्र सियाग की स्मृति में सोमवार को उनके पैतृक गांव बरजांगसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर आयोजक बरजांगसर की पूर्व सरपंच प्रियंका सियाग ने बताया कि गांव के मां करणी धर्मकांटे पर आयोजित इस शिविर में बीकानेर पीबीएम की ब्लड बैंक की टीम द्वारा 168 यूनिट रक्त संग्रहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ लोग भी पहुंचे और सिहाग को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शंकर जाखड़, भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, दानाराम घिंटाला और आसपास के पूर्व व वर्तमान ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने को दिवंगत आत्मा को सर्वोच्च व सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
हड्डियों से लेकर आंखों तक, पूरे शरीर के लिए फायदेमंद विटामिन से भरपूर सब्जी, जो बनाए आपको फिट और तंदुरुस्त
समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 21 सितम्बर 2024 पालक एक बेहद पौष्टिक हरी पत्तेदार सब्जी है, जिसे नियमित रूप से खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट की…