समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के गांव रामसरा स्टैंड से अपने घर की ओर जा रहे एक युवक को बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसके बाद घायल युवक को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया और यहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया। घटना 10 जून की है। बीकानेर पीबीएम में घायल रामलाल पुत्र भगवाना राम जाट की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई महेंद्र पुत्र खियाराम जाट ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। महेंद्र ने बताया कि रामलाल रामसरा बस स्टैंड से सड़क से अपने गांव जा था और पीछे से बोलेरो गाड़ी नम्बर आर. जे. 07 यू. ए 8494 वाहन के ड्राइवर ने तेज गति व लापरवाही से चलाकर साइड में चलते हुए टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बीरबल सिंह के सुपुर्द की है।