
पशुपालकों को हाथोंहाथ मिला बीमापत्र, बोले, ‘मुख्यमंत्री जी को घणो-घणो आभार’
समाचार गढ़, 3 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ की मिंगसरिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में डूंगरराम मेघवाल, श्योपाल सिंह, मालाराम प्रजापत पशुपालन विभाग के काउन्टर पर पहुंचे। पशुपालन विभाग के अधिकारी को उन्होंने बताया कि उनकी आजीविका पशुपालन पर निर्भर है। अधिकारी ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की जानकारी दी और पात्रता जांची। इसके बाद डूंगरराम मेघवाल की भैंस, श्योपाल सिंह की 10 भेड़ों व मालाराम प्रजापत की भैंस का बीमा किया गया। शिविर नोडल प्रभारी अधिकारी उमा मित्तल ने तीनों को बीमापत्र सौंपे। बीमा पत्र पाकर श्योपाल सिंह ने कहा,’पशु ही म्हारो जीवन है, म्हाने तो आज पशुआं को सुरक्षा कवच मिल ग्यो, मुख्यमंत्री जी को घणो-घणो आभार, के कैंप लगा’र म्हाने लाभ दियो।’