समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अभी गर्मी का चरम आना बाकी है और कस्बे में चिलचिलाती धूप अपना रौद्र रूप दिखा रही है। सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ग्रुप, कालूबास के उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया, मंत्री बिमल चोरड़िया, पवन उपाध्याय, गौरीशंकर माली, मोहन नाई, राजू माली एवं सभी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सेवाकार्यों का विस्तार करते हुए आने-जाने वाले राहगीरों के लिए जलसेवा प्रकल्प (शीतल जल) टीएसएस हॉस्पिटल के पास , भादानी रोड तुलसी होमियोपैथी चिकित्सालय, पुराना घास मंडी रोड एवं मातुश्री भवन के पास शरू किया गया है। आर्थिक सहयोग गुलाबचंद राहुल कुमार डागा, कालूबास एवं माणक चंद पीयूष कुमार पुगलिया, कालूबास से प्राप्त हुआ है। बता दें कि फ्रेंड्स ग्रुप ने पिछले साल भी राहगीरों के लिए जगह जगह शीतल पेयजल की व्यवस्था की थी।


