गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का मेला रहा परवान पर भक्तो ने दर्शन कर की खुशहाली की कामना जयकारों से गूंजा अंबर
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जयपुर हाईवे पर श्री डूंगरगढ़ से चौदह किलोमीटर दूर बिग्गा तथा सातलेरा गांव से दो किमी दूर उत्तर दिशा रोही स्थित गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम पर चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी को लगने वाला गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का मेला सोमवार को पूरे परवान पर रहा । वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम पर अल सुबह से ही वीर बिग्गाजी महाराज के भक्तों ने कतार में खड़े होकर दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की ।मंदिर पुजारी मालाराम तावनिया ने वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की । भक्तो ने नारियल, पतासा, खीर,लड्डू ,पेड़ा, का प्रसाद चढ़ाकर वीर बिग्गाजी महाराज से आशीर्वाद लिया। हवन कुंड में घी की आहुतियां देकर खुशहाली की कामना की ।नवविवाहित जोड़ों ने गठजोड़े की जात लगाकर सुखी जीवन की कामना करते हुए श्री वीर बिग्गाजी से आशीर्वाद लिया तो कई भक्तो ने अपने पशुओं की रक्षा के लिए जेवड़ी की धोक लगाई।मेले में लगी प्रसाद, खिलौने, मनिहारी, सहित अस्थाई दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, तथा आसपास के गांव कस्बों ढाणियों सहित दूर दराज के क्षेत्र से भक्तो ने यहां पहुंचकर गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज दर पर माथा टेक कर मन्नोती मांगी। श्री वीर बिग्गाजी महाराज के भक्तों ने वीर बिग्गाजी महाराज के जयकारों से धरती अंबर को गुंजायमान बना दिया।
जागरण में झूमे श्रद्धालु
मेले के अवसर पर रविवार रात्रि को वीर बिग्गाजी महाराज के विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें अर्चना एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों एवं कथा की एक से बढ़कर एक आस्थामय प्रस्तुतियां देकर जागरण में उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रद्धालुओं ने टेर में टेर मिलाते हुए जयकारों से वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।महिला श्रद्धालुओं ने वीर बिग्गाजी महाराज की छावली गाकर रातिजोगा लगाया । मेले व्यवस्था बनाए रखने के वीर बिग्गाजी सेवादल ,वीर बिग्गाजी सेवावाहिनी के कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ जुटे रहे। श्रद्धालुओं के लिए वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान की ओर से निशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में बनी धर्मशाला के कमरे श्रद्धालुओं से भरे हुए नजर आए।
निर्माणाधीन मंदिर को देखने लिए भक्तो में लगी रही होड़
गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम पर बन रहे विशाल मंदिर को देखने के लिए भक्त आतुर नजर आ रहे थे। धौलपुर के लाल पत्थरों पर कला कृतियां उकेर कर बनाए जा रहे इस मंदिर को देखने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालु अपने मोबाइल में निर्माणाधीन मंदिर की फोटो लेने में व्यस्त रहे। गौरतलब है कि वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम पर बन रहे इस विशाल मंदिर की नींव 2011 लगी थी जिसके बाद से इस मंदिर का निर्माण कार्य अनवरत जारी है।इस मंदिर के निर्माण कार्य पर करीब 25 से 30 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है।
शीश देवली धाम रीड़ी में भरा मेला
गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के शीश देवली धाम रीड़ी में भी मेला भरा। शीश देवली धाम रीड़ी में दो दिवसीय मेले में देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर वीर बिग्गाजी महाराज के धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की ।मंदिर पुजारी दुलाराम तावनिया ने वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर खुशहाली की कामना की ।वीर बिग्गाजी महाराज के शीश देवली धाम रीड़ी में रविवार रात्रि विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें विमला चौधरी एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों की आस्थामय प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।शीश देवली धाम पर भक्तो ने कतार बद्ध होकर दर्शन लाभ लिया। महिलाओं ने वीर बिग्गाजी महाराज की छावली गाकर सुखी जीवन की कामना की।
गौरतलब है कि गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के रोही स्थित धड़ देवली धाम तथा शीश देवली धाम रीड़ी में साल में दो आसोज माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी तिथि को मेला लगता है । जिसमे देश भर से वीर बिग्गाजी महाराज के भक्त धोक लगाने के लिए पहुंचते हैं।दोनो ही जगह पर दो दिवसीय मेले का सोमवार को समापन हुआ।













