सालासर पैदल यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत
सामाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सालासर पैदल यात्री संघ कालूबास से धूमधाम से रविवार शाम 4:00 बजे रवाना हुआ। सालासर पैदल यात्री संघ का हाई स्कूल रोड पर स्थित श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय में राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय द्वारा बाबा के ध्वज का पूजन एवं सभी पद यात्रियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में शंकर लाल सारस्वत, हीरालाल पगलिया, मनोज डागा, भंवरलाल दुगड़, हनुमान उपाध्याय, शिवप्रसाद स्वामी, कैलाश सोनी, ललित बाहेती, रामनारायण, संजय करवा, विकास उपाध्याय, सौरभ डागा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…