समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ से दुसारणा मार्ग अंडर ब्रिज सँघर्ष समिति द्वारा उपखण्ड अधिकारी को दुसारणा श्रीडूंगरगढ मार्ग पर अंडर ब्रिज की स्वीकृति दिलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीडूंगरगढ से दुसारणा, कोटासर, ऊपनी, पुण्दलसर आदि गांवों में कटानी मार्ग जाता है। समिति सदस्यों ने कहा कि यहां अंडर ब्रिज होने से लोगों के आवागमन में सुविधा होगी और दुर्घटना की संभावना खत्म हो जायेगी। समिति सदस्यों ने अंडर ब्रिज की स्वीकृति नहीं मिलने तक धरना स्थल पर डटे रहने की बात कही है।