समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ। जीप के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार तीन युवक घायल हो गए जिसमें एक को बीकानेर रेफेर किया गया। आपणो गांव सेवा समिति के मदन सोनी ने बताया कि बीदासर से श्रीडूंगरगढ आ रही एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण उसमें सवार राकेश गोदारा जैतासर, कृष्ण स्वामी, सोनू गिरी घायल हो गए। संस्था की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद डॉक्टर ने घायल राकेश गोदारा को बीकानेर भेज दिया।


