समाचार-गढ़, 26 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ में धर्म- किरण होम्योपैथी आयुर्वेदिक औषधालय का निर्माण भामाशाह भीखमचन्द्र पुगलिया ने पिता धर्मचंद्र पुगलिया की स्मृति में करवाया है। 27 सितम्बर बुधवार को इसका सुबह 9 बजे किरण देवी पुगलिया उद्घाटन करेंगी। भामाशाह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करे। इसलिए तुलसी सेवा संस्थान के माध्यम से एलोपैथी की सुविधा के साथ आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा भी कस्बे में शुरू की जा रही है। सुशीला देवी पुगलिया ने कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाना ध्येय है। तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा के मंत्री मालचंद सिंघी ने बताया कि यह अस्पताल आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान के अंतर्गत संचालित होगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ‘कलाल की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में विधायक सहित गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।