समाचार-गढ़, 26 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तुलसी सेवा संस्थान में योग शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे योगा लवर्स ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य ओम कालवा को इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से गत माह आयोजित मेरा हुनर मेरी पहचान कार्यक्रम में प्रदेश ऑर्गनाइजर के रूप में सेवा प्रदान करने पर रिकॉर्ड बुक की ओर से प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कालवा को मिला राष्ट्रीय सम्मान के लिए योगा लवर्स ट्रस्ट के फाउंडर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरू सुनील सिंह, योग समिति के रामावतार यादव, राकेश कुमार तूनवाल, मनोज सैनी, हेमंत आर्य, तुलसी सेवा संस्थान के सभी योग साधकों , लाला राजस्थानी, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश परिहार, पुरखाराम कालवा, योग माता कंचन लता भनोत, प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी, रेवेन्यू इंस्पेक्टर चैनाराम चौहान व देश प्रदेश की नामी हस्तियों द्वारा मिली बधाई का कालवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


