समाचार-गढ़, 14 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के 9 गांव में घरेलू व कृषि बिजली सप्लाई गुल, दुलचासर GSS में रखरखाव कार्य के चलते बिजली गुल, सुबह 6 बजे गई बिजली 11 बजे आएगी। इन पाँच घंटों में जीएसएस से जुड़े टेऊ, सूडसर, दुलचासर, गोपालसर, देराजसर, कोटासर, सेरूणा, नारसीसर, पूनरासर गांव की जनता नहीं कर पायेगी बिजली सम्बन्धी कार्य।