समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के मुख्य बाजार में आये दिन नाले ओवर फ्लो हो जाने से आमजन को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है, जहां नाले का गंदा पानी ओवर फ्लो होता है उसके बाद नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है और सड़ांध भी मारने लगता है इन नालों के समय-समय पर सफाई नहीं होने से यह स्थिति बार-बार पैदा हो रही है ऐसे में बाजार के दुकानदारों और राहगीरों का कहना है कि बार-बार हो रही इस समस्या से निजात के लिए अब कर्मचारियों को सख्त निर्देश देना बेहद जरूरी है नहीं तो यह समस्या बाजार में बार-बार होती रहेगी आज फिर हॉस्पिटल रोड व एसबीआई बैंक के पास गंदे पानी के नाले ऑवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़क पर फैल गया और आमजन का वहां से गुजरना दूभर हो रहा है, ऐसे में अब बैंक आने जाने वाले व हॉस्पिटल आने -जाने वाले मरीजों के लिए काफी परेशानी पैदा हो रही है। बाजार के दुकानदार व आम लोगों का कहना है कि अब ईओ साहब व पालिका अध्यक्षजी को इस पर ध्यान देने की बेहद जरूरत है।


