समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालूबास वार्ड 3 व 35 में सोमवार दोहपर 3 बजे लाईट गुल होने के बाद अब तक बहाल नहीं हो सकी है। मौहल्लेवासी इस भीषण गर्मी में परेशान है। बिजली गुल हुए करीब 20 घण्टे बीत गये लेकिन विभाग अब तक कुछ नहीं पाया, ये कैसी विडम्बना है। लोगों का कहना है कि इन अधिकारियों और कर्मचारियों को आमजन की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। सोमवार को जेईएन व एईएन का फोन बन्द आ रहा था। लोगों का कहना है कि ये लापरवाही नहीं है तो और क्या है। जिम्मेदार पद पर बैठे ये अधिकारी जब फोन नहीं उठायेंगे तो हम किसको फोन करेंगे। सोमवार रात 1 बजे तक मोहल्लेवासी कर्मचारियों के साथ मौके पर थे लेकिन बिजली बहाल नहीं हो सकी और पूरी रात गर्मी में बितानी पड़ी। समाचार गढ़ ने अभी एईएन मुकेश मालू से जब बात कि तो उनका कहना है कि मौके पर कर्मचारी सुबह से ही लगे हुए है और विद्युत पोल की केबल को बदला जा रहा है। अधिक लोड होने की वजह से ये केबल जल गई थी जिनको बदला जा रहा है। जल्द बिजली सुचारू रूप से बहाल हो सकेगी।