समाचार गढ़, बीकानेर। एक करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर घर पर फ़ायरिग करने का आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा व पूगल थानाधिकारी महेश शीला की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही कर सुरेन्द्र उर्फ धौलू को पकड़ा है। जिसे तारानगर से दस्तयाब किया गया है। सुरेन्द्र पिछले दिनों जयप्रकाश नामक व्यक्ति से फिरौती मांगी थी। नहीं देने पर घर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने इसके अन्य साथियों को पूर्व में पकड़ लिया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही में आरोपी को पकडऩे में आईटी एक्सपर्ट दीपक यादव की अहम भूमिका रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी फोटो अपलोड करता रहा है और कई मामलों में वांछित चल रहा था। इस पर एक हजार का इनाम भी घोषित था। इससे कई ओर मामले खुल सकते है।
हड्डियों से लेकर आंखों तक, पूरे शरीर के लिए फायदेमंद विटामिन से भरपूर सब्जी, जो बनाए आपको फिट और तंदुरुस्त
समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 21 सितम्बर 2024 पालक एक बेहद पौष्टिक हरी पत्तेदार सब्जी है, जिसे नियमित रूप से खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट की…