
समाचार गढ़, 26 जनवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़। आज नगर पालिका परिसर में आयोजित विशेष समारोह में अध्यक्ष मानमल शर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष व राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, भाजपा नेता विनोद गिरि गोस्वामी, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, व नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह में नगर पालिका के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए अधिकारी शर्मा ने कहा कि नगर पालिका को नए आयाम तक पहुंचाने में सभी कर्मियों का सहयोग आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने भी नगर पालिका की उपलब्धियों की प्रशंसा की और विकास के कार्यों में सबकी भागीदारी पर जोर दिया।