समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के गणपति धर्मकांटे पर आज शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवम् पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा की गांधी संचार एवम् औद्योगिक क्रांति के अग्रदूत थे।उन्होंने देश की एकता एवम् अखंडता पर बल दिया था।इस दौरान राधेश्याम सारस्वत,विमल भाटी,पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी,नानूराम कुचेरिया, पार्षद हिरालाल जाट,संदीप धनखड़,सत्यनारायण चौधरी, दाऊद काजी,यूसुफ चुनघर,राजेश मंडा, पार्षद श्यामसुंदर दर्जी,प्रकाश दुसाद,भंवर लाल गोदार,अयूब दमामी,सुमित कूकना,आदि ने गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

