समाचार-गढ़ 4 फरवरी 2023। सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद व जिला अंधता निवारण समिति, मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में आज अब तक 75 से अधिक ऑपरेशन कर दिए गए। शिविर में डॉक्टर सुनील गोयल ओर डॉ. संजीव सहगल द्वारा ऑपरेशन किए जा रहे है। शिविर में ऑपरेशन के लिए 110 रोगियों का चयन किया गया था। शिविर के दौरान सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने भी अवलोकन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए शिविर में लाभार्थी बुजुर्गों से कुशलक्षेम पूछा। शिविर में श्रीगोपाल तापड़िया, महेश राजोतिया, ललित बाहेती, सुरेश भादानी सहित संस्थाध्यक्ष जगदीश स्वामी, संरक्षक ओमप्रकाश स्वामी, ओमप्रकाश स्वामी आदि शिविर को संभाल रहे है और कार्यकर्ताओ की सेवा भावना को सराहा रहे है।
