समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब स्नातक के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट सत्र के दौरान स्नातक कॉलेज को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ को स्नातकोत्तर तक क्रमोन्नत कर दिया है। कांग्रेस खेमे में मुख्यमंत्री द्वारा किये गए इस कार्य से खुशी का माहौल है। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने इसके लिए गहलोत का आभार जताया।