समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज राजस्थान कॉम्पीटीशन क्लासेज श्रीडूंगरगढ़ द्वारा नि:शुल्क महिला बैच का उद्घाटन किया गया। राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाया जा रहा है जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष व पार्षद अंजू पारख ने किया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र संचालक मोहम्मद रमजान ने इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मनोज नाई, निर्मल कुमार ओझा आदि उपस्थित रहे।