समाचार-गढ़, 22 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बाइक से होने वाले सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। आए दिन बाइक से युवक घायल हो रहे हैं आज फिर करीब 8 बजे एक सड़क हादसे का शिकार दादा-पौता हो गए। मिली जानकारी के अनुसार धीरदेसर चोटियान निवासी ये दोनों बाइक पर सवार होकर श्रीडूंगरगढ़ से अपने गांव धीरदेसर चोटियान जा रहे थे। तभी सातलेरा बस स्टैंड के पास सड़क पर अचानक गाय आ गई। बाइक गाय से टकरा गई जिससे दादा का पैर फैक्चर हो गया तो वहीं पोते के खरोच आई है। दोनों को 108 एंबुलेंस की सहायता से श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है।