समाचार-गढ़, 22 मई 2023। सोमवार अलसुबह सातलेरा गांव के पास एक खेत में कुत्तों के झुंड ने हिरण का पीछा करते हुए दबोच लिया तथा गंभीर रूप से घायल कर दिया । उसी वक्त पास में कृषि कुए पर काम कर रहे युवक हरिराम की नजर हिरण पर पड़ी तो हरिराम ने हिरण को बचाने के लिए दौड़ लगा दी। हरिराम ने कुत्तों के झुंड को दूर भगाते हुए हिरण की सुध लेते हुए हिरण को उठाकर अपने कृषि कुए पर ले आए तथा आपनो गांव सेवा समिति को सूचित किया । सेवा समिति के सेवादार मनोज डागा एंबुलेंस लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घायल हिरण को लेकर श्री डूंगरगढ़ पहुंचे और इलाज शुरू करवाया। लेकिन घायल हिरण की जान नही बचाई जा सकी और इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई।

