
समाचार गढ़ 22 मई 2025 राजस्थान में भीषण गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तीव्र हीटवेव (गंभीर लू) और गर्म रातों की चेतावनी जारी की है। खास तौर पर बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में लू चलने और रातों में भी गर्मी बने रहने की प्रबल संभावना जताई गई है।
गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव और उष्ण रात्री की चेतावनी दी गई है। अगले 48 घंटों में प्रदेश का तापमान 1 से 2 डिग्री तक और बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि 22 से 23 मई के बीच बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूलभरी हवाएं या लू चलने की संभावना भी जताई गई है।
कुछ जिलों के लिए राहत की उम्मीद
जहां एक ओर कई जिलों में भीषण गर्मी का असर दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई गई है।
जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में भी 24 से 26 मई के बीच कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और हल्की बारिश दर्ज हो सकती है। वहीं, 22 और 23 मई को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद तेज आंधी और धूलभरी हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया है।
जनता से सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने आमजन से अपील की है कि इस गंभीर गर्मी के दौर में जरूरी सावधानियां बरतें। विशेष रूप से दोपहर के समय धूप में निकलने से बचें और शरीर में पानी की कमी न होने दें। संभावित आंधी और बारिश के दौरान खुले स्थानों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है।