
श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर भीषण हादसा, ट्रक ने तीन गौवंशों को रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया प्रयास पर नहीं बची जान
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 30 जून 2025।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में तीन गौवंशों की जान चली गई। हाईवे पर सड़क पार कर रहे तीन गौवंशों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल गौवंशों को बचाने के लिए आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव का भरपूर प्रयास किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों घायल गौवंश भी जिंदगी की जंग हार गए। हादसे में तीनों गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर तेजी से श्रीडूंगरगढ़ की ओर फरार हो गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर निरंतर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे हादसों से सिर्फ गौवंश ही नहीं, ना जाने कितने लोगों को अपनी जिंदगी को गवना पड़ा है।
