
स्व. कमलेश चौहान की पुण्य स्मृति में जनसेवा की मिसाल कृ ग्राम पंचायत बिग्गा में लगे 8 सिमेंटेड बेंच, चौहान परिवार की पहल की सराहना
समाचार गढ़, 8 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़। गांव की गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर जब कोई थका-मांदा राहगीर आराम के लिए बैठ सके, तो वह केवल एक बेंच नहीं होती, वह संवेदना, सेवा और स्मृति का प्रतीक बन जाती है। ऐसा ही उदाहरण आज ग्राम पंचायत बिग्गा में देखने को मिला, जहां स्व. कमलेश चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर चौहान परिवार ने जनसेवा की अनूठी पहल करते हुए गांव के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर 8 सिमेंटेड बेंचें भेंट कीं।
इन बेंचों को बस स्टैंड, राजकीय अस्पताल, बैंक परिसर, मुख्य बाजार और अम्बेडकर भवन सहित गांव के विभिन्न उपयोगी स्थानों पर स्थापित किया गया। चौहान परिवार की इस सेवाभावी भावना ने गांववासियों को गहराई से छू लिया और पूरे ग्राम में इस कार्य की भरपूर सराहना हुई।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच जसवीर सारण की अगुवाई में गांव के गणमान्य नागरिकों रूघाराम शंकरलाल, बल्लूराम, विमल कालवा, रमेश जाखड़, हनुमानराम, कैलाश, राजेन्द्र, रूपाराम, दुलीचंद तावनिया, प्रेम सिंह, महेन्द्र, छगनलाल, रामकिशन, नवल, जगदीश और सीताराम सहित अनेक ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
चौहान परिवार द्वारा यह सेवा कार्य केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा भी है कि स्मृतियों को सामाजिक कल्याण में बदला जाए। ग्रामीणों ने चौहान परिवार को साधुवाद देते हुए इसे एक प्रेरणास्पद जन सेवा कार्य बताया।
