समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बस में सोने के आभूषण सहित सूटकेस चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में बरजांगसर निवासी श्यामलाल जाट ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बहन किसी काम से बस द्वारा जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात व्यक्ति उसकी बहन के सूटकेस को चोरी कर ले गया। जिसमें सोने चांदी के जेवरात के साथ अन्य कई सामान था। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।