समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में उप जिला अस्पताल व ट्रोमा सेंटर के भवन निर्माण के लिए मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग व भामाशाह हरिकिशन रामकिशन बाहेती परिवार के मध्य अनुबंध संपन्न हुआ है। अब बाहेती परिवार द्वारा स्व. बृज लाल सोनादेवी बाहेती नाम से अनुबंध की शर्तों के मुताबिक जल्द से जल्द इन दोनों भवनों का निर्माण करवाया जाएगा। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. जसवंत सिंह भी मौजूद रहे। विधायक महिया व बीसीएमओ ने भवन निर्माण करवाने के लिए भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया है।
100 शैय्याओं के उपजिला अस्पताल के साथ ट्रोमा सेंटर की स्वीकृतियां जारी:- स्टाफ बढ़ने से मरीजों को जिला स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं अब श्रीडूंगरगढ़ में मिलेंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने उप जिला अस्पताल के लिए नए पदों की प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी है। अब श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल में बेडों की क्षमता में इजाफा कर 100 शैय्याओं के अस्तपाल की स्वीकृति दी गई है। जहां पहले सीएचसी में 41 का स्टाफ था। अब उप जिला अस्पताल बनने पर पदों की संख्या बढ़कर 77 से अधिक हो गई है। इससे मरीजों को उप जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी। मरीजों को जिला मुख्यालय के अस्पताल में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। अस्पताल में वरिष्ठ विशेषज्ञ के दो पद स्वीकृत हुए है। जबकि पहले यहां एक भी पद नहीं था। इसके अलावा कनिष्ठ विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी डेंटल, नर्स श्रेणी द्वितीय, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, फिजियोथेरिपिस्ट, कनिष्ठ लेखाकार, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद शामिल है। इसके अलावा ट्रोमा सेंटर के लिए स्वीकृतियां जारी करके कनिष्ठ विशेषज्ञ(सर्जरी) का एक पद, चिकित्सा अधिकारी के 5, नर्स श्रेणी द्वितीय के 10 पदों सहित कुल 16 पद सृजित कर दिये गये है।
भवनों के लिए नेशनल हाईवे पर 1.61 हैक्टेयर भूमि का नि:शुल्क आवंटन:- भूमि के मामले में पटाक्षेप करवाने के बाद 1.61 हैक्टेयर भूमि का आवंटन उप जिला अस्पताल व ट्रोमा सेंटर के भवन निर्माण के लिए करवाया गया है। 1.61 हेक्टेयर भूमि के निशुल्क आवंटन के लिए डीएलबी से स्वीकृति भी मिल गई है। जिससे नेशनल हाईवे 11 श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के सामने दोनों के भवनों का निर्माण होने से स्वास्थ्य सेवाएं सुगम होगी।
