समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। यहां संपूर्ण भारत वर्ष में बैसाख बदी बारस 27 अप्रैल को सेन जयंती मनाई जाएगी। सैन समाज श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी ने बताया कि संत शिरोमणि सैन जी महाराज की 722वीं जयंती के उपलक्ष में प्रथम दिवस 26 अप्रैल 2022 को सुंदरकांड सेन महाराज के भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा। दिनांक 27 अप्रेल को सैन जयंती दिवस पर प्रातः पूजा अर्चना के अलावा आगंतुकों को प्रसाद वितरण होगा। उसके बाद सेन समाज के लोगों की आम बैठक होगी, सैन मंदिर के विकास एवं वर्तमान में समाज की दशा एवं दिशा पर चिंतन होगा। सैन जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा। सैन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी ने सभी स्वजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में आने की अपील की है।